Surprise Me!

Election || दुबई की नौकरी छोड़ सरपंच बनने की तैयारी

2020-04-08 19 Dailymotion

पाकिस्तान से आकर टोंक जिले में सरपंच बनी नीता कंवर के बाद अब दुबई से अच्छी खासी नौकरी छोड़कर एक महिला राजस्थान में सरपंच पद की उम्मीदवार बनी है। 36 वर्षीय सुनीता कंवर ने सीकर जिले के नांगल गांव में सरपंच की उम्मीदवारी पेश की है। जिसके बाद वह जोर शोर से चुनाव प्रचार में भी जुट गई हैं। सुनीता नांगल गांव की बहु है। जो पिछले कुछ सालों से दुबई की एक शिपिंग कम्पनी में सीसीए ऑफिसर के पद नियुक्त थी। राजस्थान में पंचायत चुनाव की जानकारी पर वह अपनी नौकरी दांव पर लगाकर वापस गांव पहुंची है। जिसकी वजह वह गांव के विकास की इच्छा को बता रही है। सुनीता कंवर का कहना है कि भगवान से जो चाहा उससे ज्यादा पाया है। दुबई में रहने के बाद अब वह अपने देश में रहकर समाज सेवा करना चाहती है। इसी वजह से वह दुबई से आकर चुनाव लड़ रही है। <br />

Buy Now on CodeCanyon